भांजियों को ले जाने से रोका तो जीजा और मामा पर दर्ज कराया बलात्कार का मामला

शिवपुरी। जिले की नरवर थाना पुलिस ने एक ऐसा सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है जो प्रथमदृष्टया ही संदिग्ध नजर आ रहा है। मामले के अनुसार एक महिला जब अपने साथ अपनी मुंहबोली भांजियों को सामान सहित ले जाने में असफल रही तो उसने बच्चियों के सगे मामा व जीजा पर ही बलात्कार का मामला दर्ज करा डाला। पुलिस ने भी कानूनी मजबूरियां बताकर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पिछले लंबे समय से शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 2 में अपनी मुंहबोली भांजियों के साथ रहती थी। 10 दिस बर की रात उक्त महिला ने भांजियों को सामान सहित अपने साथ भितरवार ले जाने का प्रयास किया जिस पर बच्चियों के दादा-दादी व अन्य रिश्तेदारों ने उसे रोक दिया। 

इस बात को लेकर हुए विवाद के कारण महिला ने डायल 100 को बुला लिया और बच्चियों के दादा-दादी के खिलाफ मारपीट करने का आवेदन दे डाला और बस में बैठकर भितरवार रवाना हो गई। 

उक्त महिला 12-13 दिस बर की दर यानी रात नरवर थाने पहुंची और उसने बच्चियों के सगे जीजा रमेश कुशवाह व मामा गोपाल कुशवाह निवासी नरवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इन दोनों ने उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया है। महिला की उक्त शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 376डी, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

बिन मां-बाप की हैं बच्चियां
उक्त महिला जिन चार बच्चियों के पास रह रही थी वह कुल सात बहनें हैं जिनके मां-बाप नहीं हैं। इन सात बच्चियों में से तीन की शादी हो चुकी है जबकि चार छोटी हैं। 

इन्हीं बच्चियों को भांजी मानकर उक्त महिला यहां रहने लगी थी और बच्चियों को अपने कब्जे में कर लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि उक्त महिला इन बच्चियों को लेकर कहीं भी चली जाती थी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!