पंचायत उपचुनाव के परिणाम घोषित: ये बने सरपंंच

शिवपुरी। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उपचुनाव के दौरान मतदान  उपरांत आज हुई मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आए हैं उनके अनुसार शिवपुरी की ग्राम पंचायत रातौर से महेन्द्र राम रावत, दादौल से अर्जुन सिंह और कपराना से राकेश पुरी सरपंच निर्वाचित हुए वहीं बदरवास की ग्राम पंचायत सुमेला से रामकेश बाई पत्नी रामकृष्ण यादव द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी सुमित शर्मा को बड़े अंतर से पराजित किया।

वहीं बिजरौनी पंचायत से जयपाल सिंह यादव (भोला) ने हरिओम धाकड़ को हराकर विजय प्राप्त की। बताना होगा कि बदरवास जनपद में तीन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होने थे जिनमें से तिलातिली पंचायत में पूर्व ही देवेन्द्र यादव को निर्विरोध रूप से सरपंच चुन लिया गया था। 

खासबात यह रही है कि मतगणना टीम द्वारा 15 मिनिट में ही शांतिपूर्वक परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम घोषित कराने में बदरवास तहसील महेन्द्र सिंह कथौरिया, जनपद पंचायत सीईओ केके शर्मा की मुख्य भूमिका रही जबकि बदरवास थाना प्रभारी पीपी मुदगल द्वारा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाने में महती भूमिका निभाई। 

मालवर्वे से जमुना जीतीं
पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालवर्वे में सामान्य सीट से सरपंच पद के लिए उपचुनाव हुए थे जिसके आज परिणाम सामने आए जिसमें जमुना पत्नी केदारीलाल धाकड़ द्वारा 167 मतों से विजयी घोषित किया गया। जमुना बाई को 548 मत प्राप्त हुए जबकि पिस्ता धाकड़ पत्नी रतिराम धाकड़ को 381 मत प्राप्त हुए जो दूसरे नंबर पर रहीं। इससे पूर्व ग्राम पंचायत खेमई निर्विरोध रामस्वरूप रावत सरपंच चुन लिया गया था। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!