शिवपुरी। शहर के फिजीकल चौकी क्षेत्र अंतर्गत फिजीकल कॉलेज के ग्राउण्ड में आज किक्रेट मेच के दौरान एक ही टीम के दो लोगो में विवाद हो गया। इस विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक में स्टं प मार दिया। जिससे युवक घायल हो गया। इस बात की शिकायत पुलिस चौकी में की जहॉ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार आज एक दर्जन से अधिक बच्चों द्वारा क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान अमन बाथम और छोटेलाल बाथम में ओवर फेंकने को लेकर मुंहबाद हो गया। मुंहबाद से शुरू हुआ यह विवाद बाद में हाथापाई में बदल गया और छोटेलाल बाथम ने अमन के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान के अमन के यहां मामूली चोटें भी आई और अमन ने घटना की शिकायत फिजीकल चौकी पहुंचकर दर्ज कराई।