
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रागी पुत्र हरचरण झा उम्र 40 निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई ग्राम मुडिय़ा के रास्ते वाले कुएं एक शव पड़ा है। जिस पर से पुलिस ने सड़े गले शव को कपड़ों के आधार पर शिना त कराई तो पता चला कि दो माह पहले घर से गायब हुए राजू यादव पुत्र बृजपाल यादव उम्र 50 के शव के रूप में शिना त की गई। जिस पर से पुलिस ने शव का पीएम कराकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी।