शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम माडा गणेशखेड़ा में पांच आरोपियों ने एक राय होकर आदिवासी महिला को जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां दी और उसे बुरी तरह पीटा।
जानकारी के अनुसार फरियादी महिला सखी पत्नि बलराम यादव को आरोपीगण वीर यादव, महेन्द्र, जाहर, रामजीलाल और काला यादव निवासी सिंघरार्ई ने पहले तो जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां देकर उसे अपमानित किया इसके बाद उसकी पिटार्ई लगार्ई। महिला ने थाने आकर आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। आरोपीगण फरार बने हुए हैं।