
जानकारी के अनुसार इस्तयाक पुत्र मुस्ताक वेग मिर्जा सोमवार की शाम लक्की गार्डन में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इस्तयाक ने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमडी 4786 को गार्डन के बाहर पार्क कर दी थी। जब वह वापस लौटकर आए तो मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली।
इस्तयाक द्वारा आसपास मोटरसाइकिल की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पीडि़त ने कल देहात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।