
जानकारी के अनुसार उदयभान उर्फ कल्लू पुत्र दौलतसिंह रावत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नरौआ अपने खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था। इस दौरान वह खेत पर स्थित कुएं में पाइप डाल रहा था तभी पाइपों में उसका पैर फंस गया और वह कुएं में जा गिरा जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।
जब सुबह उदयभान घर वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत पर उसे देखने के लिए गए तो उसका शव कुएं में तैरता मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा।