
बाद में स्थिति बिगड़ती देख नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने वार्ड वासियों को जल्द से ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नपाध्यक्ष के समक्ष वार्ड वासियों ने पानी की टंकी पर मौजूद कर्मचारियों पर जुआ खेलने और कॉलोनीवासियों के साथ अभद्रता करने के आरोप लगाए।
जिस पर नपाध्यक्ष ने उक्त कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही। बाद में नपाध्यक्ष ने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली और जल्द से जल्द वार्ड वासियों की समस्याओं के हल करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार पीएचक्यू लाईन में स्थित पानी की टंकी पर नपा कर्मचारियों की अनदेखी और अलालियों के कारण पिछले कर्ई दिनों से वार्ड क्रमांक 23, 24 और 25 में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे तीनों वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया।
आज सुबह इस समस्या से परेशान होकर बड़ी सं या में वार्डवासी पानी की टंकी पर पहुंचे जहां लोगों ने हंगामा कर दिया। वार्ड वासी दीपक परिहार, अनिल शर्मा, मुन्नी शर्मा, इरफान पठान सहित सैकड़ों की सं या में मौजूद वार्ड वासियों का आरोप था कि वहां तैनात नपा कर्मी जुगला और रहीस खान अपने मिलने वालों के साथ जुए का फड़ संचालित करते हैं वहां शराब की महफिल जमाकर माहौल खराब कर रहे हैं अपने इन कृत्यों के कारण वह पानी की सप्लार्ई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिससे जल संकट काफी गहरा गया है। वहां मौजूद लोगों ने कर्मचारियों का घेराब कर लिया तो दोनों कर्मचारी वहां से लोगों को चकमा देकर वहां से भाग गए। बाद में हंगामा बढ़ गया और सूचना पाते ही नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
लोगों की यह भी शिकायत थी कि मैन लार्ईन से लगभग 50 लोगों ने अवैध रूप से कनेक्शन कर रखे हैं। जिस कारण उनके वैद्य नल कनेक्शनों में पानी नहीं आ रहा है। इस शिकायत पर उन्होंने नपा सीएमओ रणवीर कुमार और एसके मिश्रा और महेन्द्र ओझा को तुरंत अवैध कनेक्शनों के काटने के निर्र्देश दिए। तब कहीं जाकर वार्ड वासियों का आक्रोश शांत हुआ।