
जिस पर एसडीएम द्वारा सरपंच की अनुपस्थिति को देखते हुए उप सरपंच राजू आदिवासी को नोन्हेटाखुर्द पंचायत का सरपंच का प्रभार दिया। वही लगातार संरपंच के अनुपस्थित होने के कारण पंचायत कार्य ब्यवस्था विगडती नजर आती जा रही थी। जिसके मददे नजर रखते हुए पंचायत कानून की धारा 48 के अंतर्गत एसडीएम द्वारा कार्यवाही की गई।
विना शोचालय के पंच सरपंच उपसरपंचो पर होगी कार्यबाही
आज पोहरी मे एसडीएम अंकित अष्ठाना द्वारा शोचालय को लेकर पोहरी जनपद सीईओ को अवगत करा दिया कि जिन पंच सरपंच और उप सरपंच और अन्य शासकीय कर्मचारी जिनके पास अभी तक शौचालय नही है।
उनको 7 दिवस के अंतर्गत चयनित कर धारा 40 के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करे वही जिन गांवो मे शोचालय पैडिंग चल रही है उन्हे जल्द बनबाये। वही पीडीएस और पेंशन को लेकर भी जनपद सीईओ को निर्देश दिये है कि जल्द ही पेंशन हितग्राही के कार्य को सुनिश्चित करे।
प्रत्येक शुक्रवार को किसी भी पंचायत का एसडीएम करेंगे औचक निरीक्षण
पोहरी एसडीएम अंकित अष्ठाना द्वारा आज सचिव और रोजगार सहायको की बैठक मे निर्देशित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा जनपद की किसी भी ग्राम पंचायत पर सप्ताह के शुक्रवार को औचक निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा।
सुनिश्चित किया कि ग्राम पंचायत भवन मे विजली कनैक्शन आवश्यक रूप से करबा ले और पंचायत भवन मे ही क प्यूटर ब अन्य सामाग्री पूरा सिस्टम पंचायत भवन मे होना चाहिए। औचक निरीक्षण मे पंचायत स्तर का कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ स त कार्यबाही की जाएगी।
इनका कहना है-
आज मेरे पास नोन्हेटा खुर्द के 8 पंच प्रस्ताव लेकर आये जिसमे सरपंच की अनुपस्थिति थी पंचो के प्रस्ताव के आधार पर उप सरपंच को पंचायत का प्रभार दिया गया हैं।
अंकित अष्ठाना
एसडीएम पोहरी