
विदित हो कि रेडक्रॉस के सचिव डॉ. सीपी गोयल ने कलेक्टर से भेंट कर उन्हें अवगत कराया था कि रेडक्रॉस कार्र्यकारिणी की सदस्य कु. शैला अग्रवाल यौन शोषण मामले में जेल में कैद हैं।
इस पर कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया था कि वह इस मामले में रेडक्रॉस की बैठक बुलाकर निर्णय करें। इस तारत य में रेडक्रॉस कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक राय होकर शैला अग्रवाल को कार्यकारिणी से वेदखल करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि अन्य सभी सरकारी संस्थाओं में जिनमें शैला अग्रवाल सदस्य है या पदाधिकारी है उनसे उसे निकाल दिया गया है।