
जहां रास्ते में ट्रक पंचर हो गया और ग्रामीणों को भैंसों को ले जाने की सूचना लग गर्ई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्र्रवार्ई की जहां से पुलिस ने चार आरोपियों को गिर तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ 11 (ग) घ, च, पशुक्रूता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विगत 6 दिस बर को सुबह 4 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2979 तरावली के पास टायर फट जाने से पंचर हो गया। जिसकी आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए जिन्हें देखकर ट्रक का चालक बॉबी केवट निवासी जौरा, नावेद खां, शाहरूख खान, अनस खांन निवासी जहांगीराबाद भोपाल मौके से भाग गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक में देखा तो उसमें 32 नग भैंसे क्रूरता पूर्वक भरी हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गर्ई। सूचना पाते ही इंदार थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भैंसों को ट्रक से बाहर निकाला जिसमें से एक भैंस मर चुकी थी। एक ौंस के यहां चोट आई थी।
पुलिस ने मृत भैंस को अलग कर बांकी सभी भैंसों को कांजी हाउस पहुंचा दिया वहीं आरोपियों की तलाश शुरू की और कल चारों आरोपियों को गिर तार कर लिया।