
जानकारी के अनुसार रेलवे की जमीन पर 40 से अधिक वर्षो से 70 स्टॉल धारक कब्जा जमाकर अपना व्यापार कर रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रेलवे ने अपनी जमीन पर बाउण्ड्रीबाल बनाने का निर्णय लिया ताकि अतिक्रामकों को वेदखल किया जा सके। इसका सार्थक परिणाम हुआ और रेलवे की जमीन से सभी अतिक्रमण साफ कर दिए गए।
लेकिन कुछ अतिक्रामकों ने बाउण्ड्री बाल से संलग्न नगर पालिका की जमीन पर अपने स्टॉल रख दिए हैं और कारोबार शुरू कर दिया। इसे भांप कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने सीएमओ रणवीर कुमार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वह अतिक्रमण न होना सुनिश्चित करें।