
उसका मनोनयन प्रांतीय महामंत्री नरेन्द्र व्यास की अनुसंसा पर हुआ है। संघ में हुए इस सकारात्मक परिवर्तन पर विभिन्न कर्मचारी संंघठनों एवं शुभ चिंतकों ने बधाईयां दी है। बधाई देने बालों में अरविंद कुमार जैन,महेश सविता, अतरसिंह धानुक संतोष रजक, बब्बूराम करोशिया,गणपत बाथम,अनिल शर्मा, राजेश खत्री आदि है।