
उन्होने कहा की संस्था का यह कार्य सहारनीय है और में आशा करता हुं कि प्रत्येक विघालय भारत की संस्कृति एवं सं यता को समझने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन अपने स्कूल में अवश्य रखें। प्रतियोगिता का संचालन प्रातीय सयुक्त सचिव अमित जैन ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव संजीव जैन द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्जिवलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रत्येक स्कूल से आये दो दो प्रतियोगियों को महापुरूषों के नाम के आधार पर नाम देकर चयनित किया गया। सिनियर और जूनियर गु्रप में कुल 16 टीमों नें भाग लिया जिसमें सिनियर गु्रप की प्रतियोगिता प्रारंभ में हुई इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 62 अंक लेकर सरस्वती शिशु मंदिर की टीम विजय रही दूसरे स्थान पर गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल की टीम एवं तीसरे स्थान पर एमीनेन्ट पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारी।
इसी प्रकार जूनियर गु्रप में गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की टीम द्वितीय एवं कन्या माध्यमिक विधालय की टीम तृतीय रही। प्रतियोगिता में दोनो गु्रपों में प्रथम आने वाली टीम कल ग्वालियर में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
आयोजित प्रतियोगिता का सफल संचालन मुरैना से पधारे प्रांतीय संयुक्त सचिव अमित जैन ने किया। स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्$कृत किया गया साथ ही और स्कूल को प्रतिनिधित्व के प्रसस्ति पत्र शाखा द्वारा दिये गये। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अभय कोचेटा द्वारा किया गया।