स्वच्छता का संदेश देने स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

शिवपुरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन सामान्य को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने एवं अपने घरों में शौचालय के निर्माण किए जाने हेतु आज सुबह स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जन जागृति रैली निकाली। जिसमें बड़ी सं या में स्कूली छात्र एवं छात्रायें मौजूद रहे। जिनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी और बच्चे नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे।

यह कार्र्यक्रम जिले के प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह की उपस्थिति में आयोजित होना था, लेकिन प्रभारी मंत्री के लेट होने से कार्यक्रम को निर्र्धारित समय पर शुरू कर दिया गया और कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव व एसपी सुनील कुमार पाण्डे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रैली मानस भवन से शुरू होकर कस्टमगेट, कोर्ट रोड़, गांधी चौैक, मिर्ची बाजार, ओबीसी बैंक चौराहा, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिग होते हुए कस्टम गेट पहुंची जहां रैैली का समापन किया गया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!