
जानकारी के अनुसार भूरा पुत्र गोपाल जोगी उम्र 40 वर्ष निवासी इंदार बुधवार की शाम करीब 7 बजे अपनी पत्नी से शौच जाने की कहकर घर से निकला था। जब भूरा एक डेढ़े घंटे तक वापस नहीं लौटा तो भूरा की उसके परिजनों ने तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
सुबह भूरा का शव शांतिबाई के खेड़ा में पेड़ पर झूलता मिला। मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।