माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के मामले में आरोपियो पर मामला दर्ज

शिवपुरी। नरवर के माधव चौक पर स्थिापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों द्वारा गंदगी और पत्थर रखकर अश्लील शब्द लिखे जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 153 (क) 1 (क)(ख) मध्य प्रदेश संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उक्त प्रकरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खां की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है।

विदित हो कि नरवर के दुहाई दरबाजे के पास स्थित माधव चौक चौराहे पर स्थापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर 27-28 दिस बर की रात्रि असमाजिक तत्वों ने गंदगी और पत्थर रखकर प्रतिमा का अनादर किया था।

इसकी जानकारी सुबह कांग्रेसी कार्र्यकर्र्ताओं को लगी तो उन्होंने नरवर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिर तारी की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। इस मामले में कल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खांन ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!