
विदित हो कि नरवर के दुहाई दरबाजे के पास स्थित माधव चौक चौराहे पर स्थापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर 27-28 दिस बर की रात्रि असमाजिक तत्वों ने गंदगी और पत्थर रखकर प्रतिमा का अनादर किया था।
इसकी जानकारी सुबह कांग्रेसी कार्र्यकर्र्ताओं को लगी तो उन्होंने नरवर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिर तारी की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। इस मामले में कल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खांन ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।