
सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को घंटा चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी के घंटा भी बरामद कर लिये।
सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं जिनके पास कुछ सामान भी है। मुखबिर की सूचना पर सिरसौद थाना प्रभारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवको को गिर तार कर लिया जब इनके सामान की तलाशी ली गई तो मंदिर से चोरी उक्त 11 घंटा निकले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नंदलाल पुत्र जगनू जाटव निवासी ऊंची खरई थाना बैराड़ एवं मुन्ना पुत्र रामजीलाल राठौर निवासी बैराड़ बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिर तार कर लिया है।