
जानकारी के अनुसार विकास पुत्र नंदलाल पाल उम्र 15 वर्ष जब सडक़ पार कर शौच करके लौट रहा था तभी अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बालक में टक्कर मार दी जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी मृतक बालक के परिजनों सहित पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।