रेडियेण्ट ग्रुप ने किया गर्म कपड़ो का वितरण

शिवपुरी। संवेदना एक अभियान अन्र्तगत रेडियेण्ट ग्रुप शिवपुरी द्वारा ग्राम बॉसखेडी में जरूरतमंदो को क बल, गर्म कपडे एवं साडियों का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया। उक्त कार्यक्रम में रेडियेण्ट कॉलेज के संचालक शाहिद खान ने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं को ऐसे विद्यार्थी तैयार करना चाहिए जो समग्र समाज के लिए संवेदनशील हो इसी क्रम में छात्रों को ग्रामीण जीवन से  परिचित कराने के लिए संवेदना एक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 

रेडियेण्ट ग्रुप की संचालिका खुशी खान ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जरूरत है। इस अवसर पर रेडियेण्ट ग्रुप के प्रंबधक अखलाक खान ने कहा कि आदिवासी समाज को जडी- बूटियों का अच्छा ज्ञान होता है। 

वह इसका प्रयोग आर्थिक समृद्वि के लिए करे। एवं डॉ. पी.डी. शर्मा ने उपस्थित ग्राम वासियों को बिमारियों  से बचने एवं साफ-सफाई से रहने के लिए जागरूक किया। और सरदार हरभजन सिंह ने  बच्चो को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर  जरूरतमंद परिवारों को क बल, गर्म कपडे एवं साडियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितिन सक्सेना द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में बडी सं या ग्राम वासियों के साथ छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ में शेखर कुलश्रेष्ठ, गौरव अग्रवाल,, विवेक शर्मा, वेदप्रकाश यादव, पूनम गुप्ता, शीलनिधि पाठक, श्रद्वा शर्मा, अर्पणा दगे, नितिन सक्सेना, अखिलेश दुबे, कमल कुशवाह ,गणेश यादव, सागर मौर्य, सागर मंगल, कविता, देवेन्द्र  आदि उपस्थित  रहे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!