
ऐसे मे पोहरी मे किसानो की दुर्दशा इतनी हो गई है कि आज किसानो को मण्डी ब्यापारीओ द्वारा चैक न देने और न ही फसलो का उचित दाम देने के कारण किसानो द्वारा पोहरी के मैन चौराहे पर टे्रक्टरो को लेकर चक्का जाम किया।
वही यह रोड जाम होने के बाद करीब 1 घंटे तक आवागमन ठप रहा है। किसानो ने मण्डी सचिव और प्रशासन के खिलाफ मुर्रादावाद के नारे लगाये। ऐसे मे किसानो के साथ दिन प्रतिदिन रही लूट को लेकर किसानो मे आज काफी रोश था जिसके चलते पोहरी चौराहे पर चक्का जाम किया।
व्यापारीओ को नही मिल रही बैंको से चैक बुक कैसे खरीदे माल
जहां एक तरफ नोटबंदी को लेकर ब्यापारी मे काफी गिराबट नजर आयी है बही दूसरी तरफ पोहरी मे कई व्यापारीओ द्वारा बैंक प्रबंधन को चैक बुक के लिए 15 दिन पहले आवेदन दे दिया जिसके बाबजूद भी ब्यापारीओ को चैंक बुक नही दी गई।
जिसके चलते आज कई व्यापारीओ द्वारा माल नही खरीदा गया जिससे किसानो मे काफी गुस्सा आ गया जिसके चलते किसानो द्वारा चक्का जाम किया और नारे बाजी की गई। एसे मे किसानो की फसल को औने पोने दाम मे खैरिज बिक्रेताओ द्वारा खरीदा जा रहा है। जिससे किसानो को अपनी फसल का उचित दाम नही मिल पा रहा है।
मण्डी सचिव की मनमानी,नही रहते मु यालय पर उपस्थित किसानो से होती है अभद्रता
पोहरी मे मण्डी सचिव की मनमानी इतनी बड गई है कि महीने भर मे मण्डी का दौरा करने आते है। बही किसान अपनी समस्या को बताने के लिए कहां जाए अगर मण्डी सचिव की ऐसी मनमानी चलती रहेगी तो आये दिन मण्डी मे हंगामा होता रहेगा।
ऐसे मे व्यापारीओ को भी मण्डी सचिव की गैर हाजिरी से काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। मण्डी सचिव पर दो मण्डीओ के प्रभार दे दिए गए है जिसके चलते मण्डी सचिव अपनी मनमानी कर रहे है।
वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मण्डी सचिव की आलाअधिकारीओ से निजी संबंधो के चलते दो मण्डीओ के प्रभार दिये गये है। जिसके चलते पोहरी मण्डी की हालत विगडती जा रही है।
तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद हटा चक्का जाम लोगो ने सुनाई अपनी परेशानी
जहां एक तरफ पोहरी चौराहे पर किसानो द्वारा चक्का जाम किया जा रहा वही एसडीएम पोहरी के निर्देशन मे तहसीलदार एसडी कटारे मोके पर पहुंचे जहां किसानो ने उन्ही आये दिन मण्डी मे हो रही समस्याओ से अवगत कराया जिसके बाद उन्होने मण्डी सचिव से बात कर समस्या के निराकरण की बात कही जा जाकर कही चक्काजाम हटाया।
किसानो के साथ हो रही अभद्रता और उनकी फसलो के उचित दाम न मिलने को लेकर सभी ने तहसीलदार को अवगत कराया वही तहसीलदार एस डी कटारे ने मण्डी सचिव को पोहरी आने को बोला और उनकी समस्याओ को सुलझाने की बात कही।