
मामले की विवेचना कर रही एसआई मंजू मखोनिया ने बताया कि भोपाल से सम्मेलन होने के बाद वापस लौटते समय शिवपुरी की 42 वर्षीय महिला के साथ वहीं के युवक जिनमें आसिफ खान, मंगल, भगतगिरी ने छेड़छाड़ की।
जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो शराब के नशे में युवकों ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की। शहर के राजमाता चौराह पर जब बस रुकी तो महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। तुरंत ही पुलिस ने पहुंचकर युवकों को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया है।