
क्योंकि जिस बाजार में आग लगी वह खासा व्यस्ततम है और यदि आग बढ़ जाती तो आग पर काबू पाना आसान नहीं होता। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद सबसे पहले बिजली विभाग और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन दोनों ने ही काफी लापरवाही दिखाई यदि क्षेत्रवासी इस आग पर काबू पाने के प्रयास नहीं करते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।