सदर बाजार में किरानेे की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले सदर बाजार इलाके में गिर्राज ट्रेडर्स नाम से संचालित एक किनारा दुकान में सुबह के वक्त अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

क्योंकि जिस बाजार में आग लगी वह खासा व्यस्ततम है और यदि आग बढ़ जाती तो आग पर काबू पाना आसान नहीं होता। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद सबसे पहले बिजली विभाग और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन दोनों ने ही काफी लापरवाही दिखाई यदि क्षेत्रवासी इस आग पर काबू पाने के प्रयास नहीं करते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!