
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 वजे मंदसौर से ग्वालियर एक शादी में शामिल होने विकास पंजाबी का परिवार अपनी बुलेरो क्रमांक एमपी 14 सीसी 1046 से जा रहे थे तभी सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के गुराबल के पास शनि मंदिर के पास स्थिति पुलिया के पास कोहरे के चलते बुलेरों के चालक रमेशनाथ चौधरी ने तेेजी और लापरवाही से बुलेरो को चलाते हुए कोहरे के कारण पुलिया में घुसा दिया। जिससे बुलेरों में सवार पांच लोग घायल हो गये। इस बात की सूचना घायलों ने डायल 100 को दी। डायल 100 ने मौके पर पहुॅचकर घायलों को उपचार के लिये मोहना भिजवा दिया है।