
यह दोपहर 3 बजे से नगर के मु य मार्गो से होकर निकाली गई। रैली का शुभारंभ सोनीपुरा हनुमान मंदिर से होते हुए मैन चौराहे और किले के अंदर मुरली मनोहर मंदिर से बापस सोनीपुरा के मंदिर पर स्थगित की गई थी।
वही बजरंग दल द्वारा नगर के हनुमान मंदिर पर सुंदर कांड का पाठ कराया गया। इस मे बजरंग के नगर संयोजक शैलेन्द्र सिंह भदौरिया सह संयोजक सोनू त्रिवेदी विनोद जैन अभिषेक शर्मा शिवांस जैमिनी रविकांत द्विवेद्वी भैया ठाकुर दीपक लक्ष्कार अजय भदौरिया दिनेश राठौर बल्लू मित्तल पवन धाकड मुकेश धाकड चकराना गोलू शर्मा सहित दो सैकडा से अधिक बजरंगी शामिल थे।