
जानकारी के अनुसार बीते 21 अक्टूबर 2012 को शहर के कत्थामिल के पास आरोपी हितेश कडेरा ने अवधेश शिवहरे को गोली मार दी थी। उसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी हितेश कडेरा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गया था। बताया जा रहा है उक्त आरोपी पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने इनाम भी घोषित किया था। परंतु आरोपी को पुलिस नही पकड़ पाई। आज कोतवाली टीआई संजय मिश्रा को मुखविर से सूचना मिली की आरोपी हितेश कडेरा कत्थामिल के पास किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीआई मय दल के मौके पर पहुॅचे और आरोपी को दबौच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और जिन्दा कारतूस भी बरामद किये है।