साधु से अभद्रता: पब्लिक में भडक़ा आक्रोश, चक्काजाम

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी चौकी अंतर्गत कस्बा मगरौनी में उस समय आक्रोश भडक़ गया जब एक समुदाय विशेष के लोगों ने हनुमान मंदिर के पुजारी महंत श्यामदास महाराज के साथ झूमाझटकी कर दी। 

इससे धर्मप्रेमी लोगों में आक्रोश भडक़ गया और आरोपियों की गिर तारी की मांग के लिए उन्होंने चक्का जाम कर दिया। बाद पुलिस ने आरोपीगण सुलेमान खान, खुदरत खान, वलीउल्लाह खान, वाहिद खान, अफरोज खान, मकबूल खान, अनवर खान के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 147, 148, 149 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नवागत एसडीओपी करेंगे। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महंत श्यामदास भक्त की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बाबा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए थे। उसी दौरान असावधानीवश एक बालक मोटरसाइकिल से टकरा गया। लेकिन उसे अधिक चोटें नहीं आई। इसी बात पर उग्र होकर आरोपियों ने मोटरसाइकिल घेरकर गालीगलौंच करते हुए साधू के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!