
जानकारी के अनुसार कल्लन शॉप फेक्ट्री के पास निवासरत फरियादी शाहरूख खान पुत्र शहजाद खांन अपने भार्ई शकील खान के साथ रहता है। कल उनकी टीव्ही खराब हो गई। जिसकी रिपेयरिंग के लिए फरियादी ने अपने आरोपी भाई शकील खांन से कहा कि वह टीव्ही को उठाकर मिस्त्री के पास ले जाए जिस पर आरोपी फरियादी से भिड़ गया और उसकी लात घूंसों से मारपीट कर दी।
यहां तक की आरोपी ने उस पर पत्थर भी फैंके जिससे उसको चोट आ गई। घटना के बाद आरोपी शाहरूख को जानसे मारने की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद पीडि़त पुलिस थाने पहुंचा और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।