
जानकारी के अनुसार रूचि पुत्री जीतेन्द्र लोधी परिवर्तित नाम उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुर अपने घर में खाना बना रही थी। तभी पड़ौैस में ही रहने बाला मनोज आ गया और महिला के साथ अश£ील हरकत कर डाली। महिला जब चिल्लाई तो युवती का देवर मौके पर आ गया। देवर को आता देख आरोपी भागने लगा और भागते में देबर ने युवक को दबौचा तो आरोपी ने देबर के साथ मारपीट करते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354,457,323 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।