मालिक ने किया छू, कुत्ते ने पडौसी का गुप्तांग काट लिया

शिवपुरी। शहर से सटे बछौरा गांव में गुरूवार की शाम एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को छू कहा और मालिक के फरमान का पालन करते कुत्ते ने भी नजदीक खड़े पडौसी युवक का गुप्तांग चबा डाला। लहुलुहान हालात में युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसका उपचार जारी है। पीडित की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलाकरने बाले कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम को बछौरा निवासी छोटू पुत्र किशनलाल कुशवाह उम्र 19 वर्ष अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी गांव का ही ललित सेन अपने कुत्ते को लेकर आ गया। छोटू को देखकर ललित ने कुत्ते की तरफ छू कर दिया। छू की आबाज सुनते ही पालतू कुत्ते मालिक की आज्ञा का पालन करते हुए छोटू पर टूट पड़ा और उसका गुप्तांग पकड़ लिया। 

कुत्ते ने युवक का गुप्तांग को पकडक़र बुरी तरह से चवा डाला जिससे युवक लहुलुहान हो गया। इस बात की शिकायत फरियादी ने पुलिस कोतवाली में की जहॉ पुलिस ने फरियादी युवक की रिपोर्ट पर आरोपी कुत्ते के मालिक ललित सेन के खिलाफ धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!