
जानकारी के अनुसार बीते रोज मदन पुत्र जगन्नाथ रावत उम्र 70 वर्ष निवासी खुदावली अपने घर पर अकेला था। तभी पुरानी रंजिस के चलते युवक बालकिशन अपने 5 अन्य साथियों के साथ आ गया और गाली गलौच करने लगा।
जब वृद्ध ने विरोध किया तो आरोपीयों ने एक राय होकर वृद्ध पर हमला बोल दिया। जिसके चलते वृद्ध को घायल हो गया। इस बात की शिकायत दिनारा थाने में की। जहॉ पुलिस ने आरोपी बालकिशन रावत ,अजब रावत ,कानसिंह रावत ,शत्रुहन रावत ,हाकिम रावत , गिल्लन रावत के खिलाफ बलबा की धारा 323,324,294,452,506,147,148 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।