डाकघर में ब्रिकी को तैयार गंगाजल की बोतल

शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भक्तों को तीर्थों का जल घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई गंगाजल योजना के तहत गंगाजल की विक्री प्रधान डाकघर में शुरू हो गई है। 

शासन द्वारा 200 एमएल गंगाजल की बोतल 15 रूपए में उपलब्ध करार्ई जा रही है वहीं 500 एमएल की बोतल 22 रूपए में उपलब्ध है। डाकघर प्रबंधन ने शहर वासियों से अपील की है कि तीर्थों का पवित्र जल डाकघर के काउन्टर न बर 3 पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। 

खास बात यह हैै कि डाकघर द्वारा पवित्र गंगाजल किसी कंपनी से नहीं खरीदा जाता है। डाकघर में ऋषिकेश में अपना ही प्लांट स्थापित किया है। जिसकी पैकिंग डाकघर के कर्मचारियों द्वारा स्वयं पैकिंग की जाती है और जल को पूरे देश में डाकघर के माध्यम से विक्रय किया जाता है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!