नरेन्द्र नगर की दिव्या शर्मा बनी श्रम अधिकारी

शिवपुरी। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2014 आयोजित परीक्षा में शामिल होकर दिव्या पुत्री स्व.एम.के.शर्मा(रेंज पदाधिकारी) निवासी नरेन्द्र नगर छत्री रोड शिवपुरी ने परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए श्रम अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। 

इसके पूर्व दिव्या शर्मा वर्ष 2012 में भी पीएससी पास कर सहायक वाणिज्यकर अधिकारी (डीएसपी)बनी, फिर वर्ष 2013 में सहायक संचालक वित्त विभाग में (कोषालय अधिकारी)के रूप में पदस्थ हुई बाबजूद इसके पुन: वर्ष 2014 में परीक्षा दी और अब श्रम अधिकारी बनकर अंचल को गौरान्वित किया है।

दिव्या के पद पर चयनित होने पर उसकी बहिन ज्योति व भाई नकुल शर्म बेहद उत्साहित है इसके अलावा दिव्या को बधाई देने वालों में बीना जैन, ललित जैन, दीपेन्द्र राजावत, नागेश शर्मा आदि सहित अन्य परिजन, शुभचिंतक शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!