
उन्होंने बताया कि परिषद की बैठक के लिए पार्षदों को परोसने के लिए नाश्ते में जिस समौसे का भुगतान किया जाता है उसकी दर 70 रूपए प्रति समौसा है। नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने कहा कि नाश्ते में 30 हजार से लेकर 70 हजार रूपए तक का भुगतान किया जाता है।
इसीलिए वह परिषद की बैठक में नाश्ता कर भ्रष्टाचार में सहभागी नहीं बनते। उन्होंने परिषद की अगली बैठक में नाश्ता सप्लाई न करने का सीएमओ को निर्देश दिया। अब यह भी निर्णय लिया गया कि आगें से कोई भी बैठक में नास्ता नहीं मंगाया जायेगा।