नगर पालिका खरीदती है एक समौसा 70 रूपये का

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की बैठक में पार्षदों को स्वल्पाहार हेतु जो नाश्ता दिया जाता है उसकी दर सुनकर आप चौक जायेंगे। इसका खुलासा और कोई नहीं स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार ने पार्षदों और पत्रकारों के बीच कोतवाली में बैठकर किया। 

उन्होंने बताया कि परिषद की बैठक के लिए पार्षदों को परोसने के लिए नाश्ते में जिस समौसे का भुगतान किया जाता है उसकी दर 70 रूपए प्रति समौसा है। नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने कहा कि नाश्ते में 30 हजार से लेकर 70 हजार रूपए तक का भुगतान किया जाता है। 

इसीलिए वह परिषद की बैठक में नाश्ता कर भ्रष्टाचार में सहभागी नहीं बनते। उन्होंने परिषद की अगली बैठक में नाश्ता सप्लाई न करने का सीएमओ को निर्देश दिया। अब यह भी निर्णय लिया गया कि आगें से कोई भी बैठक में नास्ता नहीं मंगाया जायेगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!