
जानकारी के अनुसार चरवाह कन्हैया पुत्र लालाराम आदिवासी निवासी कांठी गांव के राकेश जाटव और दिनेश जाटव सहित स्वयं की 60 नग बकरियां चराने के लिए विगत 29 दिस बर को कांठी के जंगल में गया था। जहां बकरियों को चरने के लिए उसने जंगल में छोड़ दिया और स्वयं पेड़ के नीचे आराम करने लगा।
शाम को जब वह जागा तो बकरियां वहां नहीं थी। जिनकी काफी तलाश की गई। लेकिन बकरियों की कोर्ई जानकारी नहीं लगी। रात भर ग्रामीणों ने बकरियों की तलाश की और कल सुबह बकरियां न मिलने पर कन्हैया थाने पहुंचा जहां अपनी रिपोर्ट दर्ज करा दी।