इंटरनेशनल प्रतोयगिता में शिवपुरी के सारांश ने दी 60 प्रतिभागियों को दी मात

शिवपुरी। द ग्लोबल एजूकेशन एंड लीडरशिप फांउडेशन द्वारा गुडगांव में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हैप्पीडेज स्कूल के स्डूटेंड सारांश ने वाद विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सारांश के पिता राकेश शर्मा वरिष्ठ अध्यापक बदरवास और माता राज शर्मा वरिष्ठ अध्यापक शाउमावि नं.2 है। महल कॉलोनी निवासरत सांरश शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरूजन रामश्री चौधरी और रेखा पाठक को दिया है।

खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता के दौरान भारत बांग्लादेश व भूटान के चुने हुए 500 विद्यार्थियों ने भागीदारी की जिसमें शिवपुरी के 8 विद्यार्थी भी शामिल हुए। यहां के प्रतिभागियों ने अन्य प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट मुकाम बनाया।

टी गैल्फ हारमेनी 2016 द्वारा हर वर्ष नुक्कड नाटक, माइंड गैम्स, वादविवाद, यूथ लीडर शिप, मूवी मेकिंग जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में भारत, बांगलादेश व भूटान के 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मध्यप्रदेश का हैप्पीडेज स्कूल इस संस्था से जुडऩे वाला पहला विद्यालय है। टी गैल्फ हारमेनी 2016 मे हैप्पीडेज के 8 विद्यार्थी सारांश शर्मा, पूर्वी रावत, अनंत जैन, यशस्वी चतुर्वेदी, दक्ष सूद, वेदिका निगम, दिव्यांश बुंदेला व कार्तिकेय मिश्रा ने  नुक्कड नाटक, वादविवाद, एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें वादविवाद प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों मे से सारांश शर्मा ने सर्वोच्च वक्ता मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड नाटक तथा चित्रकला में भी विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा।

नेतृत्व क्षमता का विकास करना संस्था का उद्देश्य 
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना, जीवन मूल्यों को सिखाना व नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इस संस्था में 13 देशों के दस लाख विद्यार्थी जुडे हुए है।

इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के सर्वांगीण विकास मे बहुत मदद मिलती है। जो कि भविष्य में उनकी सफलता की कुंजी बनती है। इस पूरे कार्यक्रम में भाग लेने पर विद्यालय की संचालिका गीता दीवान प्राचार्य पदमेश थपलियाल एवं समस्त शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी।