
जानकारी के अनुसार आदित्य पुत्र हनुमंत सिंह रावत उम्र 4 वर्ष निवासी रोनीजा मंगलवार को दोपहर अपने घर के आगे खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही युवक संजेश दुबे अपना ट्रेक्टर लेकर गुजरा। युवक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मासूम में टक्कर मार दी।
जिससे आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।