शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के तुलसीनगर में निवासरत गुरूनानक स्कूल में पढने वाली कक्षा 6 की छात्रा ने आज जनसुनबाई में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए शिकायत की है कि उसके साथ ऊपर के कमरे में किराये से रहने वाली एक युवती उसे टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाती और उसे अश्लील सीडी दिखाती थी। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल महिला प्रकोष्ठ प्रभारी को मामले की जांच कर मामला दर्ज करने के लिये निदेर्शित किया।
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय छात्रा निवासी तुलसीनगर थाना देहात ने आज जनसुनवाई में एक आवेदन देतेे हुए शिकायत की कि जिस मकान में वह अपने मां बाप के साथ किराये के कमरे में रहती है उसी मकान में ऊपर पूजा नाम की एक लडकी किराये से रहती है। बालिका ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे पूजा टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाती और उसे अश्लील पिक्चर अपने मोबाईल में दिखाती।
बालिका ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूजा के पिता पहलवान यादव बालिका के साथ अश्लील हरकत करते थे। साथ ही जबरदस्ती बालिका को पैसे देते थे। इसी बात को लेकर मेरे पिता का उक्त युवती से विवाद भी हुआ था। जिसके चलते युवती ने मेरे पिता पर झूठा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।
बालिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले की जांच महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी आराधना डेविस को देते हुए तत्काल कार्यवाही के लिये निदेर्शित किया।