
जानकारी के अनुसार बीते 18 जुलाई की रात्रि में आरोपी सरपंच औम प्रकाश धाकड़ और अरिवंद धाकड़ ने राखी धाकड़ उम्र 16 वर्ष जो कि शौच के लिये गई हुई थी। उसे आरोपीयों ने दबौच लिया और लायसेंसी बंदूक की नौंक पर एक कमरे में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इस बात की शिकायत बालिका ने दो माह बाद पुलिस अधीक्षक के सामने की।
जहॉ पुलिस ने आरोपी सरपंच और उसके भतीजे पर बालात्कार सहित पोस्को एक्ट के तहत मामला तो दर्ज कर लिया। लेकिन मामला दर्ज होने के ढाई माह बाद भी पुलिस आरोपीयों को गिर तार नहीं कर पाई। इस घटना के बाद आरोपी सरपंच बालिका और उसके साथियों के साथ राजीनामा करने का दबाब बना रहा है। इस बात की शिकायत युवती के परिजनों ने आज जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुरैशी से की जहॉ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी को मामले में आरोपीयों को जल्द गिर तार करने का आश्वाशन दिया।