सिद्धचक्र महामण्डल विधान के दूसरे दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

शिवपुरी। मगरौनी में चल रहे सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन शुरू हो गया। विधान के आज दूसरे दिन मगरौनी में आचार्य श्री आदर्श सागर महाराज का ससंघ मंगल आगमन हुआ और अब विधान के आगे के सभी कार्यक्रम आचार्य श्री के सानिध्य में संपन्न होंगे। 

विधान के अंतिम दिन 15 नव बर को 11 विमानों का भव्य जुलूस निकाला जाएगा जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जिनालय पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि कल से शुरू हुए विधान के कार्यक्रमों में सर्वप्रथम 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण ग्वालियर से पधारे चौधरी वीरेन्द्र जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अगली पंक्ति में दीप प्रज्वलन एसडीएम संजीव जैन द्वारा किया गया था जबकि पाण्डाल उद्घाटन भाजपा नेता संजीव जैन ने किया गया। 

कार्यक्रम की अगली पंक्ति में मंगल कलश स्थापना की गई जिसकी बोली 1 लाख 20 हजार रुपये पर टूटी। यह बोली लेने का सौभाग्य चंद्रपकाश जैन, सूर्यप्रकाश जैन (एड.) हेमेन्द्र कुमार जैन मगरौनी वालों को हुआ था। 11 बजे मंगलकलश स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। 

विधान में पूजन पं. सुगनचंद जैन द्वारा कराया जा रहा है और पं. सुगनचंद जैन ने ही आज के सभी कार्यक्रम संपन्न कराये। आज विधान के दूसरे दिन नरवर, मगरौनी, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, कोलारस सहित तमाम स्थानों से श्रद्धालुओं ने मगरौनी पहुंचकर धर्मलाभ उठाया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!