
जानकारी के अनुसार भोपाल से भितरवार की और जा रही एक एलपीजी के सिलेण्डर से भरी गाड़ी करैरा से निकलकर सिहोर थाना क्षेत्र के बरौआ गांव के पास पहुॅची थी। तभी यह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के पलटते ही वह पास ही में विद्युत के एक पोल से जा टकराई जिससे पोल गाड़ी के ऊपर ही आ गिरा। इस पोल हाईटेंशन लाईन का था। जिससे गाड़ी में आग लगने लगी।
गाड़ी में सवार स्टाफ गाड़ी में आग लगता देख भाग गये। थोड़ी ही देर में इस गाड़ी में भरे एलपीजी के सिलेण्डर धमाकों के साथ फटने लगे। जिससे आसपास के इलाके के लोगो के दरबाजे और खिडक़ी हिलने लगे। इस बात की सूचना स्थानीय लोगो ने सिहोर पुलिस को दी। सीहोर पुलिस ने मौैके पर पहुॅचकर देखा तो यह गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। साथ ही सिलेण्डर लगातार फट रहे थे। इस गाड़ी में 370 सिलेण्डर भरे हुए थे।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुॅच गई है। जब तक फायर विगे्रड पहॅुची यह सिलेण्डर जलकर खाक हो गये थे। करैरा एसडीएम सीवी प्रसाद मौके पर पहुॅचे और लोगो को दूर रहने का आग्रह कर मामले की जांच में जुट गये है।