
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय पुलिस महा निरीक्षक भोपाल के नाम 04 सूत्रीय ज्ञापन पिछोर एसडीओपी श्री तौमर को सौंपकर 15 दिवस में कार्यवाही की मांग की है ज्ञापन में पिछोर एवं खनियांधाना थानों में विगत एक वर्ष से टी.आई के पदस्थ न होने के कारण थानों का प्रभार एसआई रेंक के पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया है। जिसके चलते क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अपराधों में वृद्धि हुई है।
क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में जुआ के फड एवं अवैध शराब का धंधा करने वाले असामाजिक तत्व आये दिन कानून व्यवस्था की धज्जियां उडाते हैं। अपराधियों और पुलिस की सांठ.गांठ के चलते भले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
पिछोर मोती सागर तालाव में केवल 3 फुट पानी में दो नव युवकों की मौत होना रहस्यमय बना हुआ है। उनके परिजन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को निष्पक्ष जांच कराने के लिए नामजद शपथ.पत्र भी दे चुके हैए लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पिछेार नगर में निवासरत 40 वर्षीय युवा शिक्षक स्वण्श्री मनोज पुरोहित ने पुलिस की प्रताडऩा से दु:खी होकर अभी हाल ही में आत्म हत्या कर ली। अपने सोसाइड नोट में शिक्षक मनोज पुरोहित ने पिछोर थाने में पदस्थ प्रभारी सहित छ: पुलिस कर्मियों को अपनी मौत के लिए जि मेदार ठतराया है इसमें एक पत्रकार सचिन भटट उर्फ मोनू भी शामिल है। पुलिस ने शिक्षक को झूठे जुए के केस में गिर तार किया एवं थाने में उसके साथ जमकर मारपीट की यहां तक कि जूते चटवाये।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर, विश्वेशरण पंसारी, कय्यूम खां, रामकुमार रहोरा, हनुमंतसिंह लोधी, बद्री प्रसाद लोधी, अरूण शर्मा, रामकुमार पाण्डेय, वलवीर सिंह, राजकुमार केवट, आशोक लिटोरिया, धनीराम रजक, रामकिशेर सोनी, वृजेश योगी, अशोक कोली, कोमल पंसारी, देवदास पडेरिया, सियाराम भार्गव, राकेश शास्त्री, विनोद सोनी, रामगोपाल जाटव आदि उपस्थित रहे आदि।