अंतर्राज्जीय इनामी डकैत भारत सिंह और प्रेम सिंह गुर्जर गिरफ्तार

शिवपुरी। शिवुपरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरखोआ के जंगल के से दो अंतर्राज्जीय इनामी डकैतों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हांसिल की है। 

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राजस्थान के कु यात इनामी व अंतर्राज्जीय डकैत अवतार व विशाल गुर्जर गैंग के फरारी ईनामी डकैत थाना सिरसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमरखोआ के झिरना मंदिर के जंगल में कोई गंभीर घटना घटित करने के इरादे से ढेरा ढाले हुए है और रात को जंगल से निकलकर झिरना मंदिर की ओर राशन पानी लेने आने वाले हैं।

तभी रात्रि करीब 10 बजे झिरना मंदिर की पूर्व दिशा की ओर जंगल तरफ से कुछ लोगों के चलने की आवाज सुनाई पडने लगी। तब एडी प्रभारी बृजमोहन रावत व थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा नाइटविजन की मदद से देखा तो दो व्यक्ति हाथों में बंदूक लिए आते दिखे और दोनों पुलिस पार्टियों के प्रभारियों द्वारा पूर्व निर्धारित इशारे से पार्टी के सदस्यों को सतर्क किया और बदमाशों को चेतावनी देते हुए रूकने के लिए साथ ही दोनों पुलिस पार्टियों की ओर से बदमाशों पर सर्च लाईट की रोशनी डाली जिससे बदमाश पुलिस पार्टी के सदस्यों को स्पष्ठ रूप से दिखाई पडऩे लगे थे।

तभी एक बदमाश दाहिनी ओर नाले की तरफ व दूसरा बदमाश बायीं ओर जंगल की ओर भागने लगा। जिन्हें एडी प्रभारी बृजमोहन रावत व थाना प्रभारी सिरसौद ने दौडकर एडी टीम व अन्य पुलिस बल की मदद से घेरकर पकडकर काबू में कर लिया। एक बदमाश 315 बोर की लोडेड बंदूक व 11 जिंदा राउण्ड के अलावा दैनिक उपयोग के सामान से भरा बैग लिए था। जिसने पूछताछ पर अपना नाम भारत सिंह गुर्जर पुत्र रघुवर सिंह उम्र 30 साल निवासी गंगोली थाना डांगबसई जिला धौलपुर राजस्थान का होना बताया जिसकी गिर तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित है। 

दूसरे बदमाश से एक 315 बोर की लोडेड बंदूक एवं 10 जिंदा राउण्ड लिए था। पूछताछ पर उसने अपना नाम प्रेम सिंह गुर्जर पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 30 साल निवासी रजई थाना डांगबसई जिला धौलपुर राजस्थान का होना बताया। इसकी गिर तारी पर भी 2 हजार रूपए का ईनाम घोषित है दोनों बदमाशों ने शस्त्र रखने के संबंध में कोई लायसेंस न होना बताया। 

विदित हो कि पकडे गए दोनों बदमाशों से दीपावली के दिन थाना पोहरी के उपसिल के जंगल से राजस्थानी चरवाहे बक्साराम व बगदूराम गुर्जर से लूटा गया मोबाईल व 7 हजार 500 रूपये नगदी बरामद करने के साथ साथ पिछले माह थाना सिरसौद के ग्राम खैरोना की नदी के पास से फरियादी मुकेश धाकड$़ की 4 नग भैंसें कीमती करीब 2 लाख रूपये की चोरी से हांककर ले जायीं गईं उपरोक्त भैंसे आरोपीगणों से ग्राम भरकापुरा की खिरकाई जिला मुरैना से बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। 

पकडे गए डकैतों ने माह अगस्त में थाना गोवर्धन क्षेत्रान्तर्गत बसई के जंगल से राजस्थानी चरवाहे गुर्जर का दिनदहाडे अपहरण कर क्षेत्र सनसनी फैला दी थी। पकडे गए डकैतों पर शिवपुरी जिले के थाना गोवर्धन, पोहरी, सिरसौद के अलावा जिला श्योपुर, मुरैना, व राजस्थान में भी विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!