
जानकारी के अनुसार पिछले 3 नंबवर को जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में जुआ एक्ट में फर्जी फसाने के आरोप लगाते हुए शिक्षक मनोज पुरोहित ने आत्महत्या कर ली थी। इस बात को लेकर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और एसडीएम की गाड़ी को फोडकर थाने में भी पथराब कर दिया था।
इस पूरे मामले में शिक्षक द्वारा आत्महत्या उत्प्रेरण के लिये पुलिस कर्मीयों को दोषी ठहराया था। जिसपर पुलिस ने आरक्षक रिंकू शाक्य सहित 6 अन्य लोगों पर धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया था।
इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मी जांच को प्रभावित न कर सके इसलिये पुलिस अधीक्षक मो यूसुफ कुर्रैशी ने थाना प्रभारी आरएनएस गौर, उपनिरीक्षक अरूण सिंह भदौरिया, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह जादौन को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन अटैच कर दिया है। जबकि इस मामले में आरोपी बताये गये दिनेश राजपूत जो कि पिछले छ: माह से छर्च थाना प्रभारी है उन्हे राहत दी गई है।