रबी की फसलों के लिये नहीं मिल रही लाईट, कल देगे धरना

शिवपुरी। सतेरिया, मानकपुर, असुआ खेड़ी और ककरबाया ग्राम में 24 घंटे में एक घंटे भी लाईट न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा और उन्हें अल्टीमेटम दिया  कि यदि आज से उनके गांवों में 24 घंटे में से 14 घंटे लार्ईट नहीं आर्ई तो वह कल से कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे और धरने से तब उठेंगे जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होता। 

लार्ईट न मिलने से वह रबी की फसल नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों के धरना प्रदर्र्शन का नेतृत्व भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश रावत, धर्र्मवीर रावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष अन्नी शर्र्मा, सरपंच ओमी रावत, विजय रावत, सिरनाम सिंह आदि ने किया। 

नगर पालिका उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतेरिया, मानकपुर, अजुआ खेड़ी और ककरवाया ग्राम में कर्ई महीनों से लार्ईट का संकट बना हुआ है। इन गांवों में 24 घंटे में एक घंटे भी लार्ईट नहीं आती। लेकिन इस बार रबी फसल के लिए किसानों को लाईट देने हेतु विद्युत मंडल ने घोषणा की थी कि रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक और दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक कुल 14 घंटे लाईट दी जाएगी।

परन्तु विद्युत विभाग की निष्क्रियता के कारण किसानों को लार्ईट नहीं मिल पा रही जिससे रबी फसल की बोबनी वे नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल आज बाणगंगा स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचा और जहां उसने विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा। सहायक यंत्री ने आश्वासन दिया है कि आज से ही इन ग्रामों में लाईट 14 घंटे दी जाएगी। जिस पर अल्टीमेटम दिया गया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कल से उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!