
श्री जैन ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि शहर में उक्त बंदर आतंक मचाए हुए हैं और अभी तक सैकड़ों बच्चों को वह काट चुका है। इस बारे में उन्होंने वन संरक्षक को पत्र लिखकर उत्पाती बंदर को पकडऩे को कहा था और मोबाइल पर भी वन संरक्षक से बातचीत की।
इस पर सीसीएफ ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। श्री जैन ने बताया कि बाल कल्याण समिति ने कार्र्रवार्ई के लिए तीन दिन की समय सीमा तय की है। इसके बाद भी कार्र्रवाही न होने पर राज्य स्तर से कार्रवार्ई की जाएगी।