युवाओं के लिए चुनौतियों से भरा है राष्ट्र निर्माण : डॉ.चिन्मय पण्ड्या

शिवपुरी। आज का समय युवाओं के लिए चुनौतियों से भरा है आधुनिकता में जहां मशीनी युग है तो वहीं दूसरी ओर संस्कारों की कमी भी देखने को मिल रही है गुरूवर श्रीराम शर्मा आचार्य ने युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है।  

उनके अनुसार राष्ट्र निर्माण में पात्रता, पारिवारिकता और प्रमाणिकता का समावेश करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, जिसमें पात्रता स्वयं को पहचानें, पारिवारिकता घर में समय दें परिजनों से मेलजोल कर परिवारवाद को बढ़ाऐं एवं प्रमाणकिता वह जो संकल्प के साथ पूर्ण किया जा सके, इन तीनों अर्थो का पूर्ण होना ही राष्ट्र निर्माण में युवाओं की ाागीदारी होना सुनिश्चित हो जाएगी। 

उक्त विचार प्रकट किए वेद संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने जो स्थानीय क युनिटी हॉल गांधी पार्क में अखिल विश्व गायत्री परिवार शिवपुरी द्वारा आयोजित ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी’ व्या यान माला कार्यक्रम को विशेष वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों में विधायक प्रहलाद भारती, आलोक एम.इन्दौरिया जिला संयोजक मानव अधिकार आयोग, कमल मौर्य अति.पुलिस अधीक्षक, आर.के.पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी कोलारस एवं ओ.पी.पाण्डे परियोजना अधिकारी महिला सशक्तिकरण विभाग शिवपुरी मौजूद थे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवर श्रीराम शर्मा एवं मॉं भगवती देवी व मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व पुष्पअर्पण के साथ हुई। यहां गायत्री मंत्र का वाचन उपस्थितजनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ.चिन्मय पण्ड्या का जीवन परिचय रतलाम से आए गायत्री परिवार के विवेक चौधरी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा दिया गया। 

आभार प्रदर्शन डॉ.एल.डी.गुप्ता ने सारगर्भित शब्दों के माध्यम से किया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवपुरी के डॉ.पी.के.खरे, नरेश बंसल, आर.सी.त्यागी, मांगीलाल शर्मा, नरेश गोण्डल, अनिल रावत, आरएसएस से बृजकान्त दीक्षित, सिविल सर्जन डॉ.गोविन्द सिंह, प्रमोद गर्ग, अशोक रन्गढ़, महेन्द्र पाल सिंह, मनीष मित्तल आदि सहित अन्य महिला-पुरूष व गायत्री परिवार से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथिद्वयों को स्मृति चिह्न प्रदान कर स मानित किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!