
ज्ञात रहे पिछले चुनावों में श्रीमंत सिंधिया द्वारा दौरा किया गया था जब झुग्गी-झाोंपड़ी में रहने वाले एवं दूर-दराज के गांव से गांव वासियों को जो परेशानी होती थी वह उन्होंने सिंधिया को बताई जिस पर सांसद सिंधिया द्वारा यह रोड स्वीकृत कराई गई है।
उक्त बात की जानकारी सोसल मीडिया प्रभारी एवं ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव ने दी। भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत सिंधिया द्वारा सडक़ लुकवासा, गणेशखेड़ा, केलधार, बसई, औगाढ़ से राजस्थान बॉर्डर तक 2586.21 लाख रूपये की लागत की 31.62 किमी की बनाई जायेगी। इस रोड़ से सबसे अधिक लाभ विकास की दृष्टि से लुकवासा को होगा।
इसके आस-पास के अटुनी, टुडय़ावद, लिलवारा, राक्षी, झाड़ैल, कैलधार, सेसईखुर्द, सीघन, विजरावन, बसई, पिपरौदा, कु हरौआ, धुंआ, गढ़, रैंझा, कांठी, दीघौद, किशनपुर, खपरया, कु हरौआचुर, कार्या सहित बदरवास कोलारस के लोगों को राजस्थान जाने में सीधा सडक़ का मार्ग प्रसस्त होगा। इस सडक़ की स्वीकृति की खबर सुनते ही विधानसभा क्षेत्र के इंकाजनों ने सिंधिया का आभार व्यक्त किया।