
100मी. में अरविन्द यादव, 200मी. में प्रदीप साहू, 400मी. में अंकुश प्रजापति़ एवं 1000मी. में रिषभ यादव वही बालिका वर्ग 100मी. में शैली लोधी, 200 मी. में परिधी लाक्षकाऱ, 400 मी. मे नेहा लोधी एवं 1000मी. में दीप्ती यादव़ गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम रोहित केवट वही बालिका वर्ग में आरती लोधी, कुश्ती बालक वर्ग में 55 केजी. में अमीत शर्मा, 45 केजी. में केतन साहू, 50 केजी. में संकेत यादव वही बालिका वर्ग में 40 केजी. में तनिजा लाक्षकार कराते में प्रथम स्थान धु्रव सोनी, एवं बालिका वर्ग में दीपा यादव ने प्राप्त किया । वही टीम इवेन्ट कबड्डी बालक वर्ग में शासकीय मॉडल स्कुल खनियाधाना ने प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में मुहारीकलां पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को पुरूस्कार एस.आई आर.एस.यादव पुलिस विभाग, राकेश भार्गव प्राचार्य एवं अनील पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार खनियाधाना द्वारा पुरूस्कार वितरण कर पुरूस्कृत किया गया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी में बताया की विजेता जिन्होंने अपना सही आवेदन पत्र के साथ सहपत्र लगाये है वे जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 19 नव बर को शिवपुरी में भाग लेंगे।
इस अवसर पर ग्रामीण युवा समन्वयक कमल सिंह बाथम खेल प्रभारी प्रागीलाल एवं विभागीय कर्मचारी विनोद जाटव, रामपाल महते, सुजीत करोसिया, रविन्द्र कोडे एवं माईक संचालन ग्रामीण युवा समन्वयक कमलसिंह सिंह बाथम उर्फ शेरा द्वारा किया गया।