
यहां मंगलवार को बांकड़े जाने वाले भक्तों को रास्ते में ठाकुर बाबा मंदिर पर प्रात: 8:30 बजे से अन्नकूट प्रसादी का वितरण नर सेवा-नारायण सेवा के रूप में की गई जिसमें पुण्य लाभ एस.आर.ग्रुप के साथ आपकी आवाज,अ.भा.क्षत्रिय युवा महासभा द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया।
इस सेवा काय्र में नरेश प्रताप सिंह परमार(बॉबी राजा), नीरज सिंह तोमर, नरेश सिंह राठौर, लोकेन्द्र सिंह परमार(गोलू भैया), उपेंद्र सिंह तोमर(अन्न), राम नाथ सिंह परिहार, प मी तोमर, कुलदीप चौहान, गजेंद्र सिंह तोमर, लोकेन्द्र सिंह पंवार, गौरव सिंह राजावत, कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष, अखलाख खान, ओमप्रकाश शर्मा, शाहरुख खान,गोलू कुशवाह, शानू तोमर, जोगेंद्र सिंह सहित तमाम साथियों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।