बांकड़े मार्ग में ठाकुर बाबा मंदिर पर हजारों लोगो ने लिया अन्नकूट का प्रसाद

शिवपुरी। गुरुदेव की कृपा और ईश्वर का आशीर्वाद ही है जो जनसेवा का अनुकरणीय कार्य करने का माध्यम हमें बनाया, ऐसी सेवा का अवसर सभी आमजन को भी मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। यह विचार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार व मप्र पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश सिंह तोमर व एस.आर.ग्रुप के प्रबंधक सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने जिन्होंने प्रति मंगलबार बांकड़े मंदिर पैदल जाने बाले श्रद्धालुओं, भक्तो के लिए मार्ग में ठाकुर बाबा मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी वितरित कर उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 

यहां मंगलवार को बांकड़े जाने वाले भक्तों को रास्ते में ठाकुर बाबा मंदिर पर प्रात: 8:30 बजे से अन्नकूट प्रसादी का वितरण नर सेवा-नारायण सेवा के रूप में की गई जिसमें पुण्य लाभ एस.आर.ग्रुप के साथ आपकी आवाज,अ.भा.क्षत्रिय युवा महासभा द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया। 

इस सेवा काय्र में नरेश प्रताप सिंह परमार(बॉबी राजा), नीरज सिंह तोमर, नरेश सिंह राठौर, लोकेन्द्र सिंह परमार(गोलू भैया), उपेंद्र सिंह तोमर(अन्न), राम नाथ सिंह परिहार, प मी तोमर, कुलदीप चौहान,  गजेंद्र सिंह तोमर, लोकेन्द्र सिंह पंवार, गौरव सिंह राजावत, कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष, अखलाख खान, ओमप्रकाश शर्मा, शाहरुख खान,गोलू कुशवाह, शानू तोमर, जोगेंद्र सिंह सहित तमाम साथियों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!